2023 में दूसरे नंबर पर आने वाली गुजरात टाइटंस के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी IPL 2024 से बाहर हो गए हैं। वनडे विश्व कप के बाद से मोहम्मद शमी ने कोई मैच नहीं खेला, उन्हें विश्व कप के दौरान ही चोट लगी थी। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि मोहम्मद शमी बाएं टखने की चोट के कारण पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं और उनकी ब्रिटैन में सर्जरी होगी।
India pacer Mohammed Shami ruled out of IPL due to left ankle injury which would require surgery in the UK: BCCI source tells PTI
— Press Trust of India (@PTI_News) February 22, 2024
IPL 2023 में मोहम्मद शमी ने गुजरात टाइटंस को फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी। पिछले सीजन शमी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे, उन्होंने 17 मैचों में 28 विकेट लिए थे। शमी का टूर्नामेंट से बाहर होना गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। इससे पहले टीम को बड़ा झटका तब लगा था जब मुंबई ने एक बड़ी ट्रेड के जरिए हार्दिक पंड्या को अपनी टीम में शामिल किया था।
गुजरात टाइटंस की टीम
बल्लेबाज: शुभमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन, डेविड मिलर अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान
विकेटकीपर: मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, रॉबिन मिंज
ऑलराउंडर: विजय शंकर, अजमतुल्लाह ओमरजाई, राहुल तेवतिया, राशिद खान
तेज गेंदबाज: जॉश लिटिल, स्पेनसर जॉनसन, मोहित शर्मा, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा, मोहम्मद शमी (चोटिल)
स्पिनर : जयंत यादव, नूर अहमद, आर साई किशोर, मानव सुतार
मोहम्मद शमी का T20 world cup 2024 में खेलना मुश्किल
शमी को चोट से उभरने में समय लगेगा, ऐसे में उनका जून में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में खेलना लगभग असंभव है। यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है। याद रहे 2023 में भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में, मोहम्मद शमी भारत के लिए वनडे विश्व कप के किसी एक संस्करण में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे। भारतीय गेंदबाज़ ने 2023 के वनडे विश्व कप में सिर्फ 7 मैचों में 24 विकेट चटकाए थे जबकी उन्होने टूर्नामेंट के शुरुआती चार मैच नहीं खेले थे।